विश्व युवा कौशल दिवस | World Youth Skills Day 2024
विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) प्रतिवर्ष 15 जुलाई को मनाया जाता है। यह युवाओं को रोजगार, अच्छे काम और उद्यमिता के लिए कौशल से तैयार करने के महत्व पर केंद्रित है। इस दिवस के माध्यम से युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के लिए कौशल से तैयार करने के महत्व को मनाने, स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
उद्देश्य | Objective
विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day)का उद्देश्य विश्व के अधिक से अधिक युवाओं को रोज़गार, काम और उद्यमिता के लिये आवश्यक कौशल प्रदान करना है। और अधिक से अधिक कौशल विकास के प्रति जागरूक करना है। जिससे वह बेहतर रोज़गार प्राप्त कर सकें।
विश्व युवा कौशल दिवस 2024 की थीम
विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) हर साल एक निर्धारित थीम के तहत मनाया जाता है। साल 2024 की थीम “Youth Skills for Peace and Development” है।
विश्व युवा कौशल दिवस का इतिहास
दुनिया भर में युवाओं के बीच बेरोजगारी को कम करने के लिए और उन्हें कौशल बनाने के प्रति जागरूकता फैलाने की मांग को देखते हुए ही विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day)अस्तित्व में आया। 11 नवंबर 2014 को श्रीलंका की पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व युवा कौशल दिवस मनाने की घोषणा की। इस तरह पहली बार 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया (World Youth Skills Day) गया। तब से आज तक हर साल 15 जुलाई को मनाया जाता है।
भारत में विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day)के दिन ही शुरू हुई थी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
15 जुलाई 2015 को पहले विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर भारत में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई थी। इसकी घोषणा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से देश के युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में नि:शुल्क में औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वो रोजगार प्राप्त कर सकें. 14 से 35 बर्ष के युवा इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए तीन महीने, छह महीने और एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है। कोर्स पूरा करने के बाद सरकार की ओर से एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। ये सर्टिफिकेट देशभर में मान्य है। इस सर्टिफिकेट के बाद युवा देशभर में स्किल्स के आधार पर कहीं भी रोजगार आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
भारत द्वारा युवा कौशल के लिए चलायें गए कुछ अन्य कार्यक्रम –
औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (ITI)
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0
पूर्व शिक्षण मान्यता (RPL) कार्यक्रम
राष्ट्रीय कॅरियर सेवा (NCS) परियोजना
कौशल प्रबंधन और प्रशिक्षण केंद्र प्रत्यायन (SMART)
आजीविका संवर्द्धन हेतु कौशल अधिग्रहण और ज्ञान जागरूकता (SANKALP) योजना
औद्योगिक मूल्य संवर्द्धन के लिये कौशल सुदृढ़ीकरण (STRIVE)
प्रधानमंत्री युवा योजना (युवा उद्यमिता विकास अभियान)
युवा, आगामी और बहुमुखी लेखक (YUVA) योजना
कौशलाचार्य पुरस्कार
स्कीम फॉर हायर एजुकेशन यूथ इन अप्रेंटिसशिप एंड स्किल्स’ अथवा ‘श्रेयस (SHREYAS)
आत्मनिर्भर कुशल कर्मचारी-नियोक्ता मानचित्रण यानी ‘असीम’ (ASEEM)
Frequently Asked Questions
Get answers to the most common queries related to the World Youth Skills Day.